नदी में डूबने से अधेड़ की मौत
पूर्णिया, 17 जून (हि. स.)। मोहनपुर थाना क्षेत्र के लालगंज गांव के एक अधेड़ की मौत सोमवार को नदी में डूबने से हो गई । वह अपने खेत को देखकर जब घर लौट रहे थे। नदी किनारे जैसे ही पहुंचे उनका पैर फिसल गया तथा उनकी डूबकर मौत हो गई ।
ग्रामीण सह वार्ड सदस्य प्रेम कुमार एवं सामाजिक कार्यकतर्ता मो मुजाहिर आलम ने बताया कि गांव के अर्जुन राय जिनकी उम्र 55 थी। बिंदटोली के सामने अपने खेत देखने नदी पार गए थे । उसी समय उन्हें शौच लगा । वे नदी किनारे चले आए तथा शौच करने के बाद जैसे ही नदी के पानी के पास गए उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गए । तैरना नहीं जानने के कारण वे डूब गए ।
संयोग से उनका भाई भी दूर था, जो उन्हें डूबता देख उन्हें बचाने दौडे, परंतु वे नदी के गहरे पानी में चले गए । उन्होंने शोर मचाया । मौके पर स्थानीय लोग नाव आदि लेकर दौडे तथा किसी प्रकार उन्हें पानी से निकाला तथा अंझरी ले गए । वहां स्थानीय चिकित्सक ने तत्काल उनका उपचार कर रेफरल अस्पताल भेज दिया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । पूर्व विधायक शंकर सिंह ने पीड़ित परिवार को आपदा के तहत पांच लाख रूपये सरकार से देने की मांग की है ।
हिंदुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।