4 बदमाशों ने सीएसपी संचालक को गोलियों से भूना ,इलाके में दहशत
पूर्णिया, 17 मई (हि. स.)। पूर्णिया के बनमनखी थाना क्षेत्र के बनमनखी-रसाढ़ रोड पर दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने लूट के दौरान विरोध करने पर एक सीएसपी संचालक को गोलियों से भून डाला। बताया जा रहा है कि सीएसपी संचालक को 15 गोलियां लगी है। वारदात के दौरान सुरक्षा के लिए एक चौकीदार भी सीएसपी संचालक के साथ था लेकिन बदमाशों द्वारा बाइक रुकवाते ही वह फरार हो गया। मृतक सीएसपी संचालक सुभाष कुमार मिश्र रसाढ़ गांव का ही रहने वाला था। संचालक के घटनास्थल पर ही मौत हो जाने की सूचना है।आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर सघन जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।