मुक बधिर विद्यालय बदहाल, सुविधाविहीन झोपड़ी में हो रही बच्चों की पढ़ाई
भागलपुर, 17 मार्च (हि.स.)। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय मुक बधिर विद्यालय बदहाल स्थिति में है। फिलहाल इस विद्यालय का संचालन एक झोपड़ी में किया जा रहा। उल्लेखनीय हो कि असहाय बच्चों को शिक्षित करने के लिए राजकीय मुक बधिर आवासीय विद्यालय की स्थापना 1994 में की गई थी। जिसके बाद यह स्कूल एक किराए के भवन में चलता था लेकिन फिर इसे खंजरपुर स्थित रिफ्यूजी कॉलोनी में स्थानांतरित कर दिया गया लेकिन इस आवासीय विद्यालय में किसी भी तरह की सुविधा नहीं है। ना तो पानी और ना ही बच्चों के लिए कमरा ही है। वहीं एक झोपड़ी के नीचे 8 क्लास तक के बच्चे की पढ़ाई हो रही है।
यहां कार्यरत शिक्षक शिक्षिका का कहना है कि यहां पठन पाठन में काफी परेशानी होती है। अगर सरकार और जिला प्रशासन ध्यान दे तो हालात सुधर सकते हैं। स्कूल में तीस बच्चों का नामांकन लिया गया है। जबकि 50 बच्चों के नामांकन के लिए स्वीकृति मिली हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।