बिहार के राज्यपाल दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे पूर्णियाआज किसानों से मिले कल सीनेट बैठक में लेंगे हिस्सा



बिहार के राज्यपाल दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे पूर्णियाआज किसानों से मिले कल सीनेट बैठक में लेंगे हिस्सा


पूर्णिया, 17 मार्च (हि. स.)। बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर दो दिवसीय दौरे पर आज पूर्णिया पहुंचे । जहां इंदिरा गांधी स्टेडियम में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । उसके बाद महामहिम राज्यपाल ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की साथ ही 10 लाभार्थियों को बासगीत परचा दिया ।

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर कल यानि शनिवार को पूर्णिया विश्विद्यालय के सीनेट की बैठक करेंगे। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर आज पूर्णिया के रानी पतरा चांदी गांव स्थित किसान शशि भूषण सिंह के खेत पर पहुंचे जहां उन्होंने जैविक तरीके से की गई खेती का निरीक्षण किया । उनके खेत में लगे गोभी, बिल्स, बैगन, नेनुआ, की खेती को देखकर प्रसन्नता जाहिर की । इसके बाद चांदी पंचायत के स्थानीय किसानों के साथ मुलाकात की और उनकी समस्या सुनी।

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि किसानों को रासायनिक खादों की निर्भरता खत्म करनी चाहिए और जैविक तरीके से खेती को बढ़ावा देना चाहिए । उन्होंने कहा कि किसान शशि भूषण सिंह ने बेहतर कार्य किया है और इनसे सीख लेने की जरूरत है । किसान शशि भूषण सिंह ने बताया कि उनके लिए गौरव का क्षण है कि राज्यपाल उनके घर पधारे हम गौरवान्वित हैं । उन्होंने कहा कि खेती किसानी का फल है कि आज महामहिम उनके घर पहुंचे हैं ।

हिंदुस्थान समाचार/नंदकिशोर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story