विद्यालय की 27 एकड़ जमीन पर 16 लोगों का अवैध कब्जा, एसडीएम ने उठाया सख्त कदम

WhatsApp Channel Join Now
विद्यालय की 27 एकड़ जमीन पर 16 लोगों का अवैध कब्जा, एसडीएम ने उठाया सख्त कदम


पूर्णिया, 25 फरवरी (हि.स.)

भवानीपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बलदेव उच्च विद्यालय के 27 एकड़ जमीन पर 16 लोगों के द्वारा वर्षो से अवैध कब्जा किया गया है । बलदेव उच्च विद्यालय के नाम से जमाबंदी में दर्ज खाता संख्या 1289 के अलग अलग खेसरा में 12 एकड़ 3 डिसमिल एवं खाता नंबर 1289 के दूसरे खेसरा में 14 एकड़ 75 डिसमिल जमीन है । कुल 27 एकड़ 5 डिसमिल जमीन पर जाबे पंचायत के बिरसैल गांव के 16 लोगों ने वर्षो पूर्व से अपना अवैध कब्जा जमा रखा है । मामले को लेकर बलदेव उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधान ललित कुमार के द्वारा भवानीपुर सीओ और धमदाहा एसडीएम को आवेदन दिया गया था ।

विद्यालय के जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर धमदाहा एसडीएम राजीव कुमार ने सख्त कदम उठाया है । धमदाहा एसडीएम कुमार के द्वारा अवैध कब्जाधारियों को नोटिस भेजकर अपना साक्ष्य एसडीएम कार्यालय में प्रस्तुत करने का सख्त आदेश दिया है । धमदाहा एसडीओ राजीव कुमार ने बताया कि विद्यालय की जमीन पर अवैध कब्जा करनेवालों को अपना साक्ष्य प्रस्तुत करने के सख्त आदेश दिए गए हैं । उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि ससमय साक्ष्य प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में सभी अवैध कब्जा धारियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए जमीन से बहुत जल्द हटाया जायेगा ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह

Share this story