1974 छात्र आंदोलन के शहीदों को बेतिया में श्रद्धांजलि दी गई

1974 छात्र आंदोलन के शहीदों को बेतिया में श्रद्धांजलि दी गई
WhatsApp Channel Join Now
1974 छात्र आंदोलन के शहीदों को बेतिया में श्रद्धांजलि दी गई




बेतिया,16 मार्च (हि.स)। डीवाईएफआई और सीटू की पश्चिम चम्पारण जिला कमिटी द्वारा मीना बाजार बेतिया स्थित कार्यालय में 1974 छात्र आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। छात्र आंदोलन की शुरुआत आज ही के दिन 16 मार्च 1974 को एस एफ आई द्वारा बेतिया में पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय पर विशाल प्रदर्शन किया गया था। जिस पर एसपी रामविलास राम द्वारा सर्व प्रथम अपने रिवाल्वर से गोली चला कर एक छात्र की हत्या की गई थी। उसके बाद एस पी द्वारा गोली चलाने के आदेश पर 44 राउंड गोली चली । जिसमें 7 छात्र शहीद हो गए थे।

1974 छात्र आंदोलन के 50वीं शहादत दिवस पर शहीदों को याद करते हुए पार्टी के जिला सचिव चांदसी प्रसाद यादव ने कहा कि बेतिया से शुरु हुआ छात्र आंदोलन पूरे देश में फैल गया और आपातकाल लगाने तथा अन्य दमनात्मक कार्रवाईयों के बावजूद अधिनायकवादी इंदिरा गांधी की 1977 के लोकसभा चुनाव में करारी हार हुई। स्वयं इंदिरा गांधी को भी हार की मुंह देखनी पड़ी थी।

सीटू नेता प्रकाश कुमार वर्मा ने वर्तमान नरेन्द्र मोदी की फासीवादी सरकार को 2024 के लोक सभा चुनाव में भारी मतों से पराजित कर देश के संविधान तथा लोकतंत्र की रक्षा की अपील की। इस अवसर पर सीटू के जिला सचिव शंकर कुमार राव, राज्य समिति सदस्य नीरज बरनवाल, अनवार अली , राजकुमार प्रसाद आदि ने अपने विचार रखे।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक़ /चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story