नेत्र चिकित्सा शिविर में 157 मरीज का मुफ्त स्वास्थ्य परीक्षण
नवादा, 03 जनवरी (हि.स.)। नवादा जिले के काशीचक प्रखंड के मधेपुर गांव में शनिवार को लगाए गए नेत्र जांच शिविर में 157 मरीजों की जांच की गयी, जिसमें से 38 मोतियाबिंद के मरीज चिह्नित हुए। जबकि 35 सामान्य दृष्टि दोष वाले मरीज भी चिह्नित किए गए।
खखरी पंचायत के मधेपुर गांव स्थित शिव मंदिर में गैर सरकारी संस्था प्रयोगशाला द्वारा सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के साथ मिलकर नेत्र जांच शिविर का सघन अभियान चलाया गया। सामान्य दृष्टि दोष के मरीजों को चश्मा प्रदान किया जाएगा। इनके अलावा अन्य जो मरीज थे और जिन्हें उन्हें सामान्य समस्या थी, उन्हें ड्रॉप उपलब्ध कराई गई। मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिह्नित किए गए मरीजों को बहुत जल्द पटना एवं गया के स्पेशलाइज्ड हेल्थ सेंटर पर ऑपरेशन के लिए संस्था के द्वारा भेजा जाएगा। उन्हें सारी सुविधा मुहैया कराई जाएगी। जांच की तरह यह ऑपरेशन भी बिल्कुल नि:शुल्क होगा। इसमें किसी भी तरह का कोई खर्च मरीजों से नहीं लिया जाएगा एवं चश्मा भी उन्हें मुफ्त प्रदान किया जाएगा।
जांच शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काशीचक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जीवेश कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक धनपत प्रसाद एवं स्वास्थ्य केंद्र नियंत्रक सोनू कुमार उपस्थित रहे। संस्था की तरफ से प्रयोगशाला के सचिव शंभू कुमार, शिविर समन्वयक गोपाल कुमार एवं नीलम कुमारी आदि समन्वय स्थापित कर शिविर का सफल आयोजन कराया। सभी आशा कार्यकर्ताओं का काफी सहयोग रहा। मेडिकल टीम से शिविर के जिला समन्वय राहुल सिंह समेत डॉक्टर गुंजन आनंद और डॉक्टर रोशन कुमार एवं टेक्नीशियन के रूप में गौरव कुमार एवं दिवाकर कुमार ने बड़ी भूमिका निभाई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन

