सांसद ने किया कालिका महोत्सव का उद्घाटन, रुपौली में जनसमस्या से हुए रूबरू

सांसद ने किया कालिका महोत्सव का उद्घाटन, रुपौली में जनसमस्या से हुए रूबरू
WhatsApp Channel Join Now


सांसद ने किया कालिका महोत्सव का उद्घाटन, रुपौली में जनसमस्या से हुए रूबरू


पूर्णिया 15 नवंबर (हि. स.)। टीका पट्टी की धरती ऐतिहासिक धरती रही है जहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का भी आगमन हो चुका है।वहीं यह धरती साहित्यकारों की भी भूमि रही है।आने वाले दिनों में राज्य सरकार के सहयोग से टीका पट्टी को राष्ट्रीय मानचित्र पर पहचान दिलाने की कोशिश की जाएगी।उक्त बातें सांसद संतोष कुशवाहा ने बुधवार को रुपौली प्रखण्ड के टीका पट्टी में तीन दिवसीय कालिका नाट्य महोत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही।नाट्य महोत्सव राजकीय सहयोग से मनाया जाता है।

कालिका हिंदी नाट्य समिति का गौरवशाली इतिहास इस मायने में रहा है कि स्वतंत्रता आंदोलन के स्थानीय क्रांतिकारियों का इस समिति से गहरा जुड़ाव रहा था और वे नाटक के माध्यम से लोगों को अंग्रेजी शासन के खिलाफ आंदोलन के लिए प्रेरित किया करते थे।

इस मौके पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक बीमा भारती ने कहा कि टीकापट्टी की गौरव शाली इतिहास को बरकरार रखना है।अभी हमे राजकीय सहयोग मिला है। आने वाले समय में राजकीय समारोह का दर्जा दिलाया जायेगा।हमारे नेता नीतीश कुमार भी टीकापट्टी को राष्ट्रीय दर्जा दिलाना चाहते है।

इससे पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने रुपौली स्थित काली मंदिर परिसर में आयोजित काली मेला का उद्घाटन फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मेला हमारी संस्कृति और विरासत को जीवंत रखता है और इससे आपसी भाईचारा मजबूत होता है।उद्घाटन के बाद उन्होंने मेला परिसर में स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित किया और जनसमस्याओं को सुना।स्थानीय जनप्रतिनिधियों और लोगों ने सांसद को बताया कि जिला परिषद द्वारा प्रखण्ड कार्यालय के समीप वर्ष 2009 में ही दुकानों का निर्माण कराया गया और अभी तक आवंटित नही हुआ है और जीर्ण-शीर्ण भी हो चुका है।

सांसद ने तत्काल जिलाधिकारी से दूरभाष पर बातचीत कर समस्या से अवगत कराया।जिलाधिकारी ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि कस्तूरबा विद्यालय परिसर में करोड़ों की लागत से निर्मित छात्रावास भी बिना उपयोग के जर्जर होने लगा है।सांसद ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर इस मामले के समाधान की बात कही।इस मौके पर राकेश कुमार जदयू जिला अध्यक्ष,निरंजन मंडल मुख्य पार्षद रुपौली नगर पंचायत,शांति देवी मुखिया धूसर टीकापट्टी,संजय कुमार मंडल प्रखण्ड अध्यक्ष जदयू रुपौली,कालेश्वर मंडल,धीरेंद्र मंडल आदि मौजूद थे।

हिंदुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story