बस स्टैंड का जायजा लेने के बाद बदहाली देख बिफरे सांसद पप्पू यादव,कहा- जल्द हो सुधार

बस स्टैंड का जायजा लेने के बाद बदहाली देख बिफरे सांसद पप्पू यादव,कहा- जल्द हो सुधार
WhatsApp Channel Join Now
बस स्टैंड का जायजा लेने के बाद बदहाली देख बिफरे सांसद पप्पू यादव,कहा- जल्द हो सुधार


पूर्णिया, 15 जून (हि. स.)। पूर्णिया के वर्तमान सांसद पप्पू यादव लगातार कई जगह औचक निरीक्षण कर रहे हैं तथा किसी न किसी विभाग में जाकर वहां की स्थितियों का जायजा ले रहे हैं। इसी क्रम में सांसद पप्पू यादव आज पूर्णिया बस स्टैंड के अंदर पहुंच गए।सोशल मीडिया पर पूर्णिया बस स्टैंड की खराब तथा जर्जर एवं जलजमाव वाली स्थिति की तस्वीरें देखकर सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सतर्क हो गए। आज उन्होंने स्वयं बस स्टैंड का दौरा किया और वहां की हालात का जायजा लिया।

बारिश के मौसम में जलभराव और गंदगी से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सांसद ने इस समस्या को गंभीरता से लिया और तत्काल सुधार के निर्देश दिए ताकि यात्रियों को असुविधा न हो।अपने दौरे के दौरान उन्होंने कहा कि हमें यात्रियों की सुविधा सर्वोपरि रखनी चाहिए। उन्होंने पूर्णिया बस स्टैंड को एक आदर्श बस अड्डे में बदलने की आकांक्षा व्यक्त की और यहां आधुनिक सुविधाओं का विकास करने पर जोर दिया।

स्थानीय लोगों के लिए बस स्टैंड एक प्रमुख केंद्र है और इसकी दुर्दशा क्षेत्र की छवि पर भी असर डालती है। सांसद की इस पहल से उम्मीद है कि जल्द ही बस स्टैंड का जीर्णोद्धार होगा और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story