मोर्चा ने शीतला मां के दरबार तक पहुंचाया एयरपोर्ट की गूंज



मोर्चा ने शीतला मां के दरबार तक पहुंचाया एयरपोर्ट की गूंज


पूर्णिया 15 मार्च (हि. स.)। पूर्णिया वासी एवं पूर्णिया एयरपोर्ट संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने एयरपोर्ट की मांग को लेकर बेलौरी में लगने वाले वार्षिक शीतला महोत्सव में जोरदार तरीके से एयरपोर्ट की मांग के लिए आवाज बुलंद की है ।इस अभियान में पूर्णिया एयरपोर्ट संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले श्री राम सेवा संघ एवं ग्रीन पूर्णिया के सदस्यों ने मेला में दर्शन के लिए आ रहे भक्तजनों के लिए स्टॉल लगाकर शीतल पेय का व्यवस्था किया ।

स्टॉल पर विशेष रूप से एयरपोर्ट की मांग को लेकर चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान में सैकड़ों की संख्या में पूर्णिया वासियों ने अपने हस्ताक्षर अंकित किए साथ ही जोरदार तरीके से राज्य व केंद्र सरकार से पूर्णिया से यथाशीघ्र हवाई सेवा बहाल करने के लिए आवाज बुलंद की । कार्यक्रम में डॉक्टर ए के गुप्ता ,डॉ आलोक कुमार ,तिवारी बाबा, राणा सिंह,पंकज नायक ,विजय सिंह,नंदकिशोर सिंह ,आतिश सनातनी सनातनी ,रविंद्र शाह,सुदर्शन दास ,प्रह्लाद कुमार मुन्ना,गौतम वर्मा , मनोहर दास मुख्य रूप से शामिल रहे।

हिंदुस्थान समाचार/नंदकिशोर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story