नवादा में मथुरासिनी महोत्सव पर मानव कल्याण का संकल्प
नवादा, 15 मार्च(हि. स.)।महुरी वैश्य नवयुवक संघ पूजा कमिटी ने बुधवार को हर साल की भाँति इस वर्ष भी माँ मथुरासिनी महोत्सव का वार्षिक पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया। आयोजन माहुरी वैश्य मंडल एवं महुरी वैश्य महिला समिति के मार्गदर्शन में किया गया। इस वर्ष पूजा का विशेष महत्व है ।क्योंकि पहली बार नवादा में माँ मथुरासिनी की शोभा यात्रा निकाली गई ।जिसमें नवादा शहर के समाज के लोगों के अलावे जिले के सुदूरवर्ती गाँवो से भी समाज के लोगों द्वारा भाग लिया गया । शोभा यात्रा का आयोजन कर समाज का मान -सम्मान बढ़ाया गया l समाजसेवियों के सहयोग से शोभा यात्रा पूर्णतः शांतिपूर्ण रूप से संपन्न किया गया है lशोभायात्रा के पश्चात माहुरी वैश्य सेवा सदन में भंडारे का आयोजन किया गया ।उसके बाद संध्या आरती की व्यवस्था की गई।
प्रवक्ता पुनीत कुमार ने बताया कि व्यापक स्तर पर शोभायात्रा निकाली गई थी ।जिसमें समाज की एकता का भी संदेश दिया गया। उपस्थित जन समूह में समाज कल्याण के लिए कई योजनाएं भी तैयार की गई ताकि समाज के गरीब तबके के लोगों की सहायता बुरे वक्त में की जा सके। इधर रजौली में आयोजित शोभायात्रा में पंकजा ,प्रभाकर कुमार ,सोनू कुमार आदि शामिल होकर समाज कल्याण का संकल्प लिया ।साथ ही समाज के गरीब को चले लोगों की सेवा की भी शपथ दिलाई.।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।