कलश यात्रा में शामिल हुए सांसद
पूर्णिया,15 फरवरी (हि. स .)। जिला मुख्यालय स्थित रामबाग प्रोफेसर कॉलोनी में श्री श्री 108 सार्वजनिक शिव मंदिर परिसर में 19 फरवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा रामबाग मन्दिर से निकलकर सिटी स्थित सौरा नदी तक गई और पुनः मन्दिर में आकर समाप्त हुई।इस कलश यात्रा में सांसद संतोष कुशवाहा भी शामिल हुए।उसके बाद वे मन्दिर में आयोजित पूजा में शामिल हुए।
मौके पर उन्होंने कहा कि दुर्गा मंदिर परिसर में देवाधिदेव की प्राण-प्रतिष्ठा होना सुखद है। महादेव तो देवों के देव हैं और जन-जन के पालनहार हैं।वे समदर्शी हैं और सबों का कल्याण करते हैं तभी तो नीलकंठ कहलाए।
मन्दिर कमिटी के सदस्य और प्राण प्रतिष्ठा समारोह में यजमान के रूप में शामिल मृगेंद्र देव ने बताया कि कलश यात्रा के साथ इस यज्ञ की शुरुआत हुई है जिसकी पूर्णाहुति 21 फरवरी को हरिनाम संकीर्तन के साथ होगी।उन्होंने बताया कि गुरुवार को कलश यात्रा के साथ-साथ कर्मकुटी,पंचाग पूजा,मंडप प्रवेश और जलाधिवास का कार्यक्रम पूरा हुआ।19 फरवरी को वेदीपूजन, प्राण-प्रतिष्ठा और रुद्राभिषेक होना तय है।
हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।