15 जून के मध्य रात्रि से खनन पर लगेगा विराम
किशनगंज,15 जून(हि.स.)। निर्देशक खान एवं भूतत्व विभाग, बिहार सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में 15 जून के मध्य रात्रि से ज़िले में खनन कार्य पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया।
जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने उक्त आशय का आदेश जारी करते हुए बताया कि मानसून अवधि में 15 जून की मध्य रात्रि से 15 अक्टूबर 2024 तक ज़िले में बंदोबस्त बालू घाटों में बालू खनन पर रोक लगाई जाती है। खनिज विकास पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।