149 लीटर शराब और छह मोटरसाइकिल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

149 लीटर शराब और छह मोटरसाइकिल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
149 लीटर शराब और छह मोटरसाइकिल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार


अररिया 10नवंबर(हि.स.)। भारत नेपाल सीमा पर स्थित अररिया के फुलकाहा थाना पुलिस ने शुक्रवार को शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए 149 लीटर शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया।वहीं पुलिस ने शराब तस्करी में छह मोटरसाइकिल को जब्त किया।छह मोटरसाइकिल पर सवार शराब तस्कर नेपाल सीमा क्षेत्र से शराब को लेकर भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश किया था।जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जब्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी।पुलिस की कार्रवाई को देख चार बाइक सवार अपनी मोटरसाइकिल छोड़ कर मौके से फरार हो गए।

पुलिस की गिरफ्त में आये तस्करों में फुलकाहा थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव के 22 वर्षीय जनार्दन कुमार और नरपतगंज थाना क्षेत्र के रामघाट गांव के 23 वर्षीय रौशन कुमार यादवहै।पुलिस ने 9 लीटर विदेशी और 140 लीटर नेपाली शराब बरामद किया। फुलकाहा थानाध्यक्ष ने यह कार्रवाई मिली गुप्त सूचना पर भारत नेपाल सीमा के पास अभियान चलाकर यह कामयाबी हासिल की।वहीं पुलिस फरार हुए अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story