हॉपवेल अस्पताल को प्रशासन ने किया सिलअस्पताल था फर्जी

पूर्णिया 14 मार्च(हि. स.)। पूर्णियां में फर्जी तरीके से चल रहे एक निजी अस्पताल हॉपवेल अस्पताल को आज प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी के साथ जिला प्रशासन के कार्यपालक पदाधिकारी जानकी देवी भी मौजूद थी ।
कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि सिविल सर्जन के अनुरोध पर वे लोग यहां आकर इस अस्पताल को सील किये है ।स्वास्थ विभाग के पदाधिकारी डॉ मिहिर कुमार झा ने कहा कि कुछ दलाल टाइप के लोग लोगों को बहला-फुसलाकर मरीज को ऐसे फर्जी अस्पतालों में भर्ती करवा देते हैं जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ता है ।लोग ऐसे दलालों के चक्कर से बचे। गौरतलब है कि पिछले दिनों इस अस्पताल में दो मरीजों की इलाज में लापरवाही के कारण मौत हो गई थी।
हिंदुस्थान समाचार/नंदकिशोर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।