14 जनवरी को होगा 36वां जिला स्थापना दिवस सह मकर संक्रांति महोत्सव

WhatsApp Channel Join Now
14 जनवरी को होगा 36वां जिला स्थापना दिवस सह मकर संक्रांति महोत्सव


अररिया 12 जनवरी(हि.स.)। जिले में 36वां जिला स्थापना दिवस सह मकर संक्रांति महोत्सव 14 जनवरी को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। कला एवं संस्कृति विभाग, बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह भव्य आयोजन अररिया हाई स्कूल परिसर में होगा।

कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 7 बजे प्रभातफेरी सह मैराथन से होगी, जो अररिया कॉलेज स्टेडियम से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, गोढी चौक होते हुए हाई स्कूल में समाप्त होगी। इसके उपरांत पूर्वाह्न 11 बजे मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का प्रदर्शनी कार्यक्रम निर्धारित है। इन स्टॉलों के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को दी जाएगी। विभिन्न कार्यालयों द्वारा लगाए जाने वाले इन स्टॉलों में योजनाओं से संबंधित जानकारी, आवेदन प्रक्रिया, लाभ तथा पात्रता से लोगों को अवगत कराया जाएगा।

दोपहर 12 बजे रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें छात्र-छात्राएं अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। वहीं अपराह्न 3 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा लोकगीत, लोकनृत्य एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। उक्त सभी कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताएं हाई स्कूल के परिसर में संपन्न होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story