आंगनबाड़ी केंद्र में मिला विषाक्त भोजन,  14 बच्चे बीमार

WhatsApp Channel Join Now
आंगनबाड़ी केंद्र में मिला विषाक्त भोजन,  14 बच्चे बीमार


नवादा,28 सितंबर (हि.स.)। नवादा नगर थाना क्षेत्र के महुली गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में शनिवार को बच्चों को परोसे गए भोजन में मृत छिपकली मिलने से हड़कंप मच गया है। भोजन करने के बाद 14 बच्चे बीमार हो गए है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नवादा सदर प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र महुली में छोटे बच्चों को पढ़ाई के बाद दोपहर के भोजन में खिचड़ी परोसा गया था, जैसे ही बच्चों ने खाना शुरू किया, उन्होंने थाली में एक मृत छिपकली देखी,इसके बाद भोजन खाने वाले सभी बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी। बीमार बच्चों को तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर के अनुसार सभी बच्चे अब खतरे से बाहर हैं। उनकी स्थिति स्थिर है।

आरोप लगाया जा रहा है कि आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को विषाक्त भोजन दिया गया, जिससे बच्चे बीमार हो गये हैं। सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अजय कुमार ने बताया कि सभी बच्चों का उचित उपचार किया जा रहा है। सभी बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story