कड़ी सुरक्षा के बीच नवादा के चार प्रखंडों के 139 मतदान केंद्र पर मतदान शुरू

WhatsApp Channel Join Now
कड़ी सुरक्षा के बीच नवादा के चार प्रखंडों के 139 मतदान केंद्र पर मतदान शुरू


नवादा, 29 नवंबर (हि.स.)। कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को नवादा जिले के चार प्रखंडों के 139 मतदान केंद्रों पर पैक्स चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है ।सभी मतदान केंद्रों पर सशस्त्र बलों के तैनाती की गई है।

नवादा के अपर समाहर्ता चंद्रशेखर आजाद ने नारदीगंज प्रखंड के परमा, कहुआरा मतदान केंद्र का निरीक्षण कर चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष बताया। अपर समाहर्ता ने बताया कि इन इलाकों में भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है।

नवादा के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचित पदाधिकारी रवि प्रकाश ने बताया कि नवादा जिले में तीसरे फेज पैक्स चुनाव के लिए मतदान शुरू कराया गया है ।कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। अब तक 35 प्रतिशत मतदाताओं ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया है ।

उन्होंने कहा कि रजौली अनुमंडल के रोह तथा अकबरपुर व नवादा अनुमंडल के नारदीगंज और नवादा प्रखंड क्षेत्र में मतदान कराया जा रहा है ।मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। साथही 20 सेक्टर दंडाधिकारियों के नेतृत्व में मतदान केंद्रों का सघन निरीक्षण किया जा रहा है ।उग्रवाद प्रभावित इलाकों में भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं ।जहां वरीय अधिकारियों की देखकर चुनाव कराया जा रहा है।

अपर समाहर्ता ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण कराया जा रहा है ।एक भी जगह से किसी भी प्रकार की गड़बड़ियों की सूचना नहीं मिली है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story