आधे फिट जमीन की लड़ाई में एक की मौत

आधे फिट जमीन की लड़ाई में एक की मौत
WhatsApp Channel Join Now
आधे फिट जमीन की लड़ाई में एक की मौत


आधे फिट जमीन की लड़ाई में एक की मौत


पूर्णिया, 13 नवंबर(हि. स.)। आधा फीट जमीन के लिए एक 38 वर्षीय युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई।मामला पूर्णिया के कसबा थाना क्षेत्र के मोहनी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या तीन स्थित संथाल टोल बेतौना की है।इधर घटना की सूचना कसबा पुलिस तक जैसी पहुंची तो कसबा थानाध्यक्ष अमित कुमार अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुँचकर घटना का जायजा लेते हुए शव को पोस्टमार्टम हेतू जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया।

बताया जाता है कि संथाल टोल बेतौना निवासी मुकुंद देव साह और उनके बेटे धर्मनाथ साह दोनों मिलकर सोमवार को बांस की टाटी लगा रहे थे। इसी बीच उनके पड़ोसी 38 वर्षीय संजय उरांव ने कहा कि अभी बांस की टाटी नहीं लगाओ क्योंकि बांस की टाटी आधा फीट मेरे जमीन पर है , जमीन मापी के बाद बांस टाटी लगाएंगा।इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में तू तू मैं हो गई और मामला रन क्षेत्र में बदल गया।

मुकुंददेव साह और उनके पत्नी तथा धर्मनाथ साह और उनके पत्नी ने मिलकर लाठी डंडों तथा खंती के बेट से संजय उरांव की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इधर कसबा पुलिस को मृतक की पत्नी रुणिया देवी ने बताया कि विपक्षीगण जोर-जबरस्ती मेरे जमीन पर बांस की टाटी लगा रहा था इसी रोकने के लिए मेरा पति गया था।मेरे पति कह रहे थे कि अमीन से मापी के बाद आप लोग टाटी लगाए लेकिन मेरे पति के कहे हुए बातो को दरकिनार करते हुए विपक्षिगण उल्टे मेरे पति से भीड़ गए और बुरी तरह मारपीट की और उसके बाद मेरा पति ने दम तोड़ दिया। इधर कसबा थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि विपक्षिगण पर एफआईआर दर्ज की गई है।शव को बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच अस्पताल भेज दिया गया है।

हिंदुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story