सड़क दुर्घटना में अधिवक्ता की मौत
Mar 13, 2023, 17:38 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
भागलपुर, 13 मार्च (हि.स.)। हुसैनाबाद के रहने वाले अधिवक्ता अबू नसर रसीद की मौत सोमवार को सड़क दुर्घटना में गई है। वो सिविल कोर्ट भागलपुर में 2007 से वकालत कर रहे थे। अबू नसर रसीद अपने ससुराल असरगंज से भागलपुर जा रहे थे। इसी क्रम में अकबरनगर भवनाथपुर के पास मोटरसाइकिल और ट्रक में टक्कर हो गई।
घटना में अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने उन्हें आनन फानन में इलाज के लिए मायागंज अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद से परिजन का रो रो कर बुरा हाल है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

