सड़क दुर्घटना में अधिवक्ता की मौत



भागलपुर, 13 मार्च (हि.स.)। हुसैनाबाद के रहने वाले अधिवक्ता अबू नसर रसीद की मौत सोमवार को सड़क दुर्घटना में गई है। वो सिविल कोर्ट भागलपुर में 2007 से वकालत कर रहे थे। अबू नसर रसीद अपने ससुराल असरगंज से भागलपुर जा रहे थे। इसी क्रम में अकबरनगर भवनाथपुर के पास मोटरसाइकिल और ट्रक में टक्कर हो गई।

घटना में अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने उन्हें आनन फानन में इलाज के लिए मायागंज अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद से परिजन का रो रो कर बुरा हाल है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story