सांसद ने किया मायागंज अस्पताल का निरीक्षण, अनियमितता बरतने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई - सांसद
भागलपुर, 13 मार्च (हि.स.)। भागलपुर के जदयू सांसद अजय मंडल ने सोमवार को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान सांसद ने सभी विभागों में जाकर वहां की स्थिति का मुआयना किया। इस दौरान सांसद ने हर विभागों में त्रुटियां पाईं। जिसको लेकर कई विभागों के अधिकारियों को फटकार भी लगाई। सांसद ने इसे जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया। नहीं होने की स्थिति में कार्रवाई की बात कही।
सांसद के निरीक्षण के दौरान जांच विभाग में कोई तकनीकी प्रशिक्षक नहीं थे। कई विभागों में चिकित्सकों की भी कमी पाई गई। सांसद ने कार्य के समय में अपने कार्यस्थल पर उपस्थित नहीं रहने वाले चिकित्सक और कर्मी पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की बात कही। सांसद ने कहा कि कुछ लोगों को निलंबित भी किया जाएगा। उल्लेखनीय हो कि जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल इस क्षेत्र का सबसे बड़ा अस्पताल है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।