सदर विधायक ने एयरपोर्ट कनेक्टिविटी के मामले सहित कई अन्य मामले को सदन में उठाया
पूर्णिया 13 मार्च(हि. स.)। पूर्णिया विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया के हितों से जुड़े कई मुद्दों को विधानसभा के सत्र में आज उठाया। विधायक प्रतिनिधि ने बताया कि सप्तदश बिहार विधानसभा के अष्टम सत्र की बैठक में सदर विधायक विजय खेमका ने भाग लिया। सदर विधायक ने आज सदन में तारांकित प्रश्न के माध्यम से सरकार के नगर विमानन मंत्री से पूर्णिया हवाई अड्डा से यात्री हवाई सेवा शुरू करने हेतु फोरलेन कनेक्टिविटी देने के लिए शीघ्र जमीन अधिग्रहण कर कनेक्टिविटी पथ निर्माण कराने की मांग किया ।
सदर विधायक ने एक अन्य तारांकित प्रश्न के माध्यम से सरकार के उद्योग मंत्री से परोरा धमदाहा स्थित इथेनॉल फैक्ट्री से निकलने वाली दूषित पानी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि दूषित पानी परोरा के सैकड़ों किसान के हजारों एकड़ खेत में जमा होता है । जिससे किसानों का फसल बर्बाद हो रहा है तथा वायु प्रदूषित हो रहा है । सरकार से इथेनॉल फैक्ट्री से निकलने वाले दूषित पानी का निस्तारण उचित तरीके से करने की मांग किया ।
सदर विधायक ने ध्यानाकर्षण के माध्यम से पूर्णिया सहित प्रदेश के किसानों को उचित मूल्य पर बिहार में विकसित बीज उपलब्ध कराने की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए सरकार से मांग किया कि बिहार में विकसित बीज का मंजूरी प्रदान कर किसानों को आपूर्ति की जाए । विधायक ने आज सदन में निवेदन के माध्यम से पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के लखन चौक से रजनी चौक तक सड़क निर्माण कराने का निवेदन दिया । सदर विधायक विजय खेमका ने याचिका के माध्यम से पूर्णिया पूर्व प्रखंड के हरदा हाट कवैया पथ से बीरगंज तक पथ निर्माण कराने का याचिका सदन में दिया |
हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।