कोसी शिक्षक निर्वाचन के लिए भाजपा के रंजन कुमार ने किया नामांकन दाखिल
पूर्णिया 13 मार्च(हि. स.)। कोसी शिक्षक निर्वाचन के लिए आज भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रंजन कुमार ने आयुक्त कार्यालय पूर्णिया में नामांकन दाखिल किया । मौके पर बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे । इस अवसर पर नामांकन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा उम्मीदवार रंजन कुमार ने बताया कि शिक्षकों की समस्या को सदन में उठाना उनकी प्राथमिकता होगी । आज तक कोसी शिक्षक निर्वाचन का जो भी प्रतिनिधित्व किए हैं उनके द्वारा शिक्षक बिरादरी ठगा गया है लेकिन उनके जीतने के बाद ऐसा नहीं होगा ।
हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।