चिकित्सक ने गरीबों के बीच अनाज का किया वितरण

WhatsApp Channel Join Now


नवादा 13 मार्च (हि. स.)। प्रसिद्ध चिकित्सक तथा नवादा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी डॉ शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने सोमवार को 67 गरीबों के बीच चावल, दाल का वितरण कर उनके बेहतर जीवन की कामना की ।प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सिंह ने सावित्री सेवा सदन अपने नर्सिंग होम में विशेष समारोह का आयोजन कर गरीबों के बीच अनाज का वितरण किया ।

डॉक्टर शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने बताया कि जो व्यक्ति गरीबों के बीच अनाज का दान करता है। ईश्वर सदा उसका भला करते हैं ।उन्होंने कहा कि समाज में एक दूसरे की चिंता करना तथा दुखों में साथ निभाने की सोच के तहत ही उन्होंने यह कार्यक्रम आयोजित किया है । उन्होंने गरीब तबके के लोगों के जीवन में बेहतर स्वास्थ्य व संपन्नता लाने की प्रार्थना भी ईष्वर से की है ।इस अवसर पर पूर्व सिविल सर्जन डॉ श्रीमती सावित्री शर्मा ,डॉक्टर साधु शरण ,डॉक्टर संतोष कुमार ,डॉक्टर गिरिजेश कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन

Share this story