टेस्ट परीक्षा में फेल होने पर निदेशक ने बच्चे को घंटो स्कूल में बंद रखा


पूर्णिया,13 मार्च (हि. स.)। पूर्णिया के कसबा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 5 के हजारीबाग स्थित नॉलेज पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले वर्ग तीन के छात्र नितेश कुमार के टेस्ट परीक्षा में फेल होने पर स्कूल के निर्देशक नीरज आनंद द्वारा छात्र को घंटो स्कूल के अंदर बंद कर छोड़ दिया गया। छात्र नितेश कुमार के घंटो बंद होने के बाद जब चिल्लाने और रोने की आवाज आयी तो ग्रामीणों ने वहां पहुंच कर देखा तो स्कूल के अंदर एक बच्चा बंद है।
ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना चाइल्ड लाइन के हेल्पलाइन नंबर 1098 पर तथा कसबा थाना पुलिस को दी। ग्रामीणों द्वारा जब स्कूल में बंद हुए बच्चे को पूछा तो उन्होंने बताया कि हम इसी स्कूल के वर्ग तीन के छात्र है। रविवार को स्कूल में आयोजित टेस्ट परीक्षा में फेल हो जाने पर स्कूल के निर्देशक नीरज आनंद द्वारा मुझे घंटो बंद कर दिया। ग्रामीणों के सूचना के बाद बच्चे का पिता मांगन राम तथा माता पिंकी देवी ने स्कूल के निर्देशक को बुलाकर अपने बच्चे को स्कूल से बाहर निकलवाया। घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची चाइल्ड लाइन के समन्वयक जय कृष्ण गुरुंग ने वहां पहुंच कर स्कूल के निर्देशक से एकरारनामा बनवाया तथा समझाया गया कि आगे से ऐसे गलती न करे नही तो उनपर कानूनी करवाई की जाएगी।
हिंदुस्थान समाचार/नंदकिशोर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।