वाहन लदे शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार ,17 पियक्कड़ भी चढ़े पुलिस के हत्थे
नवादा, 13 मार्च(हि. स.)। नवादा जिले के रजौली में स्थित बिहार झारखंड की समेकित जांच चौकी पर बिहार उत्पाद के अधिकारियों ने झारखंड से आने वाली वाहनों की जांच कर सोमवार को 17 पियक्कड़ों को गिरफ्तार कर लिया ।वही जिले के मेसकौर पुलिस ने वाहन पर ले जा रहे भारी मात्रा में शराब बरामद की है ।दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।
उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद ने बताया कि शराब के विरुद्ध व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।सोमवार को मेसकौर पुलिस ने गश्ती के दौरान बरदाहा- मेसकौर मुख्य सड़क पर भोलाकुरह मोड़ से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ चार पहिया वाहन पर सवार दो तस्कर को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के फरका गांव निवासी मुनेश्वर यादव के पुत्र संतोष यादव एवं धूपन राजवंशी के पुत्र सचिन कुमार के रूप में हुई है।
मेसकौर थाना अध्यक्ष ने बताया कि चार पहिया वाहन महिंद्रा सवारी गाड़ी पर कई बोतलों में भरे 43 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। सवारी गाड़ी और शराब को थाने में बरामद कर रखा गया। दोनों व्यक्ति पर शराब उत्पात अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर न्यायिक हिरासत के लिए नवादा भेज दिया गया।हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।