रेलयात्री की शिकायत पर जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन से 13 कार्टन पानी जब्त

रेलयात्री की शिकायत पर जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन से 13 कार्टन पानी जब्त
WhatsApp Channel Join Now
रेलयात्री की शिकायत पर जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन से 13 कार्टन पानी जब्त


सहरसा,18 जून (हि.स.)। सहरसा-नई दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन में मंगलवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। यह चेकिंग अभियान सहरसा से समस्तीपुर के बीच चलाया गया। एसीएम आरके सिन्हा के नेतृत्व में चेकिंग विभाग की टीम सहरसा से समस्तीपुर तक वैशाली एक्सप्रेस मे जांच करती गई।

समस्तीपुर से सहरसा तक वैशाली एक्सप्रेस के प्रत्येक कोच को जांच करते हुए अधिकारी और चेकिंग विभाग की टीम सहरसा जंक्शन पहुंची।वही पूर्णिया कोर्ट से सहरसा होकर अमृतसर जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन से रेलयात्री की शिकायत पर लोकल ब्रांड का 13 कार्टून पीने का पानी जब्त किया।इस ट्रेन के एक कोच में साइड वेंडर वालों ने यात्रियों की बैठने वाली सीट पर खानपान की चीज और पानी का बोतल रखकर आधे कोच पर अपना कब्जा जमा लिया था।वही बैठने की सीट नहीं मिलने पर कुछ यात्रियों ने इसकी शिकायत रेल प्रशासन से की।

इसके बाद समस्तीपुर डीसीआई राजेश रंजन श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने यात्रियों की शिकायत पर जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन की जांच की। इस दौरान यात्रियों की बैठने वाली सीट पर से सभी सामान को नीचे उतारा गया।वही ट्रेनों में केवल रेल नीर बेचना स्वीकृत है। जबकि जन सेवा एक्सप्रेस में साइड वेंडर वालों ने बिना स्वीकृत ब्रांड डॉभ एक्वा को ट्रेनों में बेचने के लिए चढ़ाया गया था, जबकि यह ब्रांड सिर्फ स्टेशन पर ही बेचने की अनुमति दी गई है। रेल अधिकारियों द्वारा जांच के दौरान 13 कार्टन पानी को जब्त कर लिया गया।वही आगे की कार्रवाई के लिए रिपोर्ट मुख्यालय भेज दी गई।ज्ञात हो की जनसेवा और जनसाधारण जैसी ट्रेनों में खानपान और पानी बेचने के लिए साइड वेंडिंग की सुविधा दी गई है।

सहरसा जंक्शन पर आरपीएफ इंस्पेक्टर वंदना कुमारी के नेतृत्व में महिला कोच दिव्यांग कोच और एसएलआर कोच में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया इसके तहत समस्तीपुर सहरसा 05550 पैसेंजर ट्रेन मैं जांच के दौरान महिला कोच में सफर करते जो पुरुष यात्री को गिरफ्तार किया गया। बाद में जिसे जमानत दे दी गई। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर पूर्व मध्य रेलवे के सभी स्टेशनों पर आरपीएफ द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।चेकिंग अभियान में चेकिंग स्टाफ की टीम भी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story