रेल ओवर ब्रिज निर्माण हेतु हस्ताक्षर अभियान के दूसरे दिन 1273 लोगों ने किये हस्ताक्षर

रेल ओवर ब्रिज निर्माण हेतु हस्ताक्षर अभियान के दूसरे दिन 1273 लोगों ने किये हस्ताक्षर
WhatsApp Channel Join Now
रेल ओवर ब्रिज निर्माण हेतु हस्ताक्षर अभियान के दूसरे दिन 1273 लोगों ने किये हस्ताक्षर


रेल ओवर ब्रिज निर्माण हेतु हस्ताक्षर अभियान के दूसरे दिन 1273 लोगों ने किये हस्ताक्षर


सहरसा,23 दिसंबर (हि.स.)।नव निर्माण मंच द्वारा बंगाली बाजार रेल ओवरब्रिज निर्माण हेतु चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान के दूसरे दिन शनिवार को जिला व्यवहार व्यायालय के मुख्य द्वारा पर हस्ताक्षर हेतु दो स्टाल लगा कर शेष बचे अधिवक्ताओं और कोर्ट कार्य हेतु आए हुए मोकिल एवं अन्य परिजनो द्वारा इस अभियान का समर्थन करते हुए अपना हस्ताक्षर कर भरपूर समर्थन दिया।

इस हस्ताक्षर अभियान में लगाये गये स्टाल पर नव निर्माण मैच के संस्थापक पूर्व विधायक किशोर कुमार,नरेश जायसवाल,त्रिभुवन प्रसाद सिंह, डॉ सुरेंद्र झा, रोहित आनन्द दिलीप चौधरी,प्रवीण सिंह हस्ताक्षर संलग्न कर रहे थे।इस हस्ताक्षर अभियान में जिलें में पदस्थापित पदाधिकारियो तथा कर्मचारियों का भी बड़े पैमाने पर समर्थन मिला।आज के हस्ताक्षर अभियान में अधिवक्ता सुदेश सिंह, हरिशेखर मिश्रा,मनोज यादव,ज्योति कुमार सिंह,दीपक ठाकुर,सूर्य प्रकाश झा,रवींद्र सिंह, सुदीप कुमार सुमन,संगीता सिंह, बबीता कुमारी,आशा राय,रेणु देवी,संजय कुमार लल्लू,निशा सिन्हा,आदित्य ठाकुर,जितेंद्र नाथ झा,पम्पल सिंह सहित अनेको अधिवक्ताओं ने कोर्ट काल हेतु आ रहे गणमान्य लोगो ने हस्ताक्षर कर शीघ्र ओवर ब्रिज निर्माण की मांग का पुरज़ोर समर्थन दिया।

उपस्थित लोगों ने कहा कि नव निर्माण मंच का यह अभियान आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा। क्योंकि एक अदद से ओवर ब्रिज के लिए यह जिला 33 वर्षों से तरस रहा हैं।सभी जनप्रतिनिधि ने कहा कि ओवर ब्रिज का निर्माण शीघ्र करायेंगे - किन्तु ऐसी कौन सा ताकतवर व्यक्ति है जो हर बार उन्हें रोकने में कामयाब हो जाता है।यह अभियान पवित्र एवं निस्वार्थ है।लोगों ने माना है कि इसका परिणाम अच्छा होगा।

उन्होने बताया कि आज दूसरे दिन शेष बचे 68 अधिवक्ताओं, 210 पदाधिकारी व कर्मचारी,50 मोहरिल-कातिव,27 अधिवक्ता लिपिक मुंशी,4 स्टाम्प वेंडर तथा 968 आम गणमान्य नागरिक ने हस्ताक्षर किया एवं शुभकामना अर्पित किया। इस प्रकार कुल 1273 लोगों ने आज हस्ताक्षर किया।युवा अध्यक्ष लुकमान अली ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान के तीसरे दिन कल जयप्रकाश उद्यान पार्क एवं महायोगिनी मेला में हस्ताक्षर हेतु स्टॉल लगाया जाएगा।इस अवसर पर नवनिर्माण मंच के अभिजीत आनंद,संजीव कुमार सिंह,राकेश यादव,पंकज कुमार झा पिंटू,अंकित सिंह निखिल सिंह,संजीव कुमार शर्मा ,नवजोत साह,नीरज गुप्ता,लोकेश गुप्ता,दीपक पोद्दार,प्रेमसागर मिश्रा एवं विवेक कुमार शाह जोहर शाह सहित अन्य लोगों ने सराहनीय सहयोग दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story