नदी के किनारे फिर से शवदाह गृह बनाने से जनता में उबाल
पूर्णिया 12 मई (हि.स.)। पूर्णिया कप्तान पुल के नीचे सौरा नदी के बिल्कुल किनारे शवदाह गृह बनाए जाने पर आम लोगों में जबरदस्त गुस्सा है। यह गुस्सा इसलिए है कि कुछ साल पहले 2012 में लगभग 39 लाख से शवदाह गृह निर्मित किया गया था और वह नदी के पेट में समा गया।
लोगों का कहना है कि यह 39 लाख रुपया जनता की गाड़ी कमाई नदी में बह गई। पुनः फिर से 9 करोड रुपए की लागत से इस स्थान पर शवदाह गृह बनाया जा रहा है जिससे लोगों में काफी गुस्सा है। लोगों का कहना है कि पहले 39 लाख रुपया नदी में बहाया गया अब 9 करोड़ रूपया जो लोगों की गाढ़ी कमाई है उसे बहाए जाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए समाजसेवियों ने आवाज उठाना प्रारंभ कर दिया है।
सभी का कहना है कि इस निर्माण को रोक कर वहीं पर किसी अच्छे स्थान का चयन किया जाए जिससे जनता की गाढ़ी कमाई नदी में फिर से नहीं बह जाए। लोगों से अपील की जा रही है कि इस कार्य को रोका जाए और जो जनहित में अच्छा काम हो शवदाह गृह को लेकर उसे किया जाए।
हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।