विधान सभा घेराव के लिए पूर्णियां से पहुंचेंगे सैकड़ों शिक्षक
पूर्णिया, 12 फरवरी (हि. स.) । 13 फरवरी को राज्य सरकार एवं उनके अधिकारी के तानाशाही रवैये के खिलाफ शिक्षक पटना में जोरदार प्रदर्शन करेंगे। इसको लेकर मुख्यालय स्थित मां काली मंदिर प्रांगण में शिक्षकों की आज बैठक हुई।
बैठक का नेतृत्व कर रहे जिला शिक्षक संघ अध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल ने कहा कि सबसे पहले सभी शिक्षकों को वे धन्यवाद देना चाहेंगे कि 10 फरवरी को पूर्णिया के मशाल जुलूस को सफल बनाने में संपूर्ण सहयोग किया। ठीक इसी तरह 13 फरवरी को सभी शिक्षकों को पटना समय से पहुंचना होगा तथा अपने आंदोलन को सफल बनाना होगा। उन्होंने सभी साथियों से अपील की कि राज्य सरकार एवं उसके अधिकारियों के तानाशाही रवैया शिक्षकों के प्रति किस प्रकार है, यह सभी समझ सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।