12 नवंबर को जन अधिकार पार्टी का होगा कार्यकर्ता सम्मेलन
किशनगंज,01नवंबर(हि.स.)। 12 नवंबर को हलीम चौक स्थित स्टार पैलेस में जन अधिकार पार्टी की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
बुधवार को जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य इंजीनियर नासिक नादीर ने बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रो० गुलरेज रोशन रहमान समेत बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी संगठन विस्तार समेत जिले के कई जन समस्या से जुड़े मुद्दों पर चर्चा किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।