सारण जिले के ऑपरेशन क्लीन में 1156 अभियुक्त गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
सारण जिले के ऑपरेशन क्लीन में 1156 अभियुक्त गिरफ्तार


सारण जिले के ऑपरेशन क्लीन में 1156 अभियुक्त गिरफ्तार


सारण, 5 दिसंबर (हि.स.)। वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के सख्त निर्देश पर जिले में अपराध नियंत्रण और अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए नवम्बर माह में चलाए गए एक विशेष और व्यापक अभियान के तहत कुल 1156 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

मद्यनिषेध अधिनियम के तहत 553 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इसके साथ ही 8404 लीटर से अधिक अवैध देशी और विदेशी शराब जब्त की गई। पुलिस ने 119 शराब भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए लगभग 77,630 लीटर अर्धनिर्मित शराब को भी नष्ट किया। पुलिस ने हत्या के 13, हत्या के प्रयास के 79, और आर्म्स एक्ट के 11 आरोपियों सहित अन्य कई गंभीर मामलों में गिरफ्तारियां की हैं।

अभियान में 14 देशी कट्टा/पिस्टल और 01 रायफल और 07 कारतूस जब्त किया गया। इसके अलावा जब्त की गई सामग्री में ₹23,96,847 की नगद राशि, 37 मोटरसाइकिल और 12 अन्य वाहन शामिल हैं। त्वरित विचारण के माध्यम से, 02 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा दिलाई गई, जो पुलिस की सशक्त पैरवी को दर्शाता है। जिले में यातायात सुरक्षा और अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से ₹50 लाख से अधिक का जुर्माना भी वसूला गया है।

वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि जिले में अपराध पर नियंत्रण रखने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह के विशेष अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार

Share this story