आनंद फाउंडेशन ने आज से प्रारंभ किया क्लॉथ बैंक, गरीबों को बांटे जाएंगे कपड़े

आनंद फाउंडेशन ने आज से प्रारंभ किया क्लॉथ बैंक, गरीबों को बांटे जाएंगे कपड़े
WhatsApp Channel Join Now
आनंद फाउंडेशन ने आज से प्रारंभ किया क्लॉथ बैंक, गरीबों को बांटे जाएंगे कपड़े


पूर्णिया, 1 दिसंबर(हि. स.)। पूर्णिया में युवाओं के बीच समाज सेवा करने की ललक भावनात्मक तथा सामाजिक स्तर पर बढ़ती जा रही है। आनंद फाउंडेशन के प्रमुख प्रीतम आनंद ने समाज के बहुत सारे वैसे युवाओं जिनकी सोच समाज सेवा की भावना से जुड़ी हुई है उन्हें लेकर आज क्लॉथ बैंक का शुभारंभ किया।

इस खास मौके पर वरिष्ठ डॉक्टर प्रणव प्रकाश,प्रेस क्लब पूर्णिया के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह,वार्ड नंबर 11 के पार्षद ललन सिंह , करणी सेना के रंजन कुणाल इत्यादि अतिथि के रूप में मौजूद थे।

आनंद फाउंडेशन के प्रीतम आनंद ने बताया कि जब से हम लोगों ने इस अभियान को प्रारंभ करने का निर्णय लिया इस समय से शहर के बहुत सारे गणमान्य लोगों, युवाओं तथा महिलाओं ने बढ़ चढ़कर पुराने कपड़ों को साफ करवा कर हमारे पास दिया । हम लोगों ने इसे नए प्लास्टिक में पैक किया और साइज के हिसाब से अलग-अलग पैकेट बनाएं। दो ऑटो से हम लोग शहर के 16 स्थानों पर घूम-घूम कर गरीबों को ढूंढेंगे और उन्हें उनके साइज के हिसाब से कपड़ों का वितरण करेंगे। आज पहला दिन है । हम सभी दर्जनों युवा साथी जो समाज सेवा को अपना धर्म समझते हैं साथ में निकलेंगे और शहर के बहुत सारे जगह पर घूम घूम कर कपड़ों को बाटेंगे।

आनंद फाउंडेशन, रामनगर से पॉलिटिकनिक चौक से बस स्टैंड , आरएन साह चौक, आस्था मंदिर, जनता चौक, कोर्ट स्टेशन, डीएम कोठी होकर भूतनाथ मंदिर होते हुए मैक्स अस्पताल, लाइन बाजार फिर कटिहार मोड़ से पूर्णिया जंक्शन तक जायेंगे। इस दरम्यान अगर कपड़ा खत्म हो जाता है तो जहां कपड़ा खत्म होगा वही से लौट आएंगे।

प्रस्थान करने से पहले आए हुए अतिथियों द्वारा जिन महिलाओं या पुरुषों ने आनंद फाउंडेशन में लाकर अपनी ओर से कपड़ों को दान किया उन्हें आनंद फाउंडेशन की ओर से सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

अपने संबोधन में डॉक्टर पढ़ना प्रकाश ने कहा कि यह एक ऐसा काम प्रारंभ किया गया है जो समाज में एक नई क्रांति लेगा। लोगों के शरीर पर कपड़े देकर उनकी जरूरत को पूरा करने वाला कार्य अद्वितीय है। प्रेस क्लब पूर्णिया के अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह ने कहा कि पूर्णिया में आप युवाओं द्वारा आप यह कार्य किया जाना हम सभी के लिए एक आदर्श उदाहरण है। हम सभी पत्रकार गण आपके इस मुहिम में साथ हैं। आप लोग पूर्णिया के वास्तविक रूप से कर्म क्षेत्र वाले सपूत है। पूर्णिया के पत्रकारों ने हमेशा अच्छे कामों को समाज के बीच देश तथा राज्य में पहुंचाने का काम किया है और इस कार्य को भी समाज के बीच पहुंचाने का काम करेंगे जिससे समाज में जागरूकता फैले।

युवा समाजसेवी रवि रंजन तथा विकास आदित्य ने इस कार्य के प्रारंभ होने के अवसर पर कहा कि हम सबों को अपने कार्यों से संतुष्टि मिलती है और खुशी होती है। गर्व महसूस होता है जब हम किसी को खाना खिलाते हैं या अब जब उन्हें हम लोग वस्त्र प्रदान करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story