सरकार के लाभकारी योजनाओं को हर लोग अपने हित में उपयोग करें ,सरकार हमेशा तत्पर है:डीएम कुंदन कुमार

WhatsApp Channel Join Now
सरकार के लाभकारी योजनाओं को हर लोग अपने हित में उपयोग करें ,सरकार हमेशा तत्पर है:डीएम कुंदन कुमार


सरकार के लाभकारी योजनाओं को हर लोग अपने हित में उपयोग करें ,सरकार हमेशा तत्पर है:डीएम कुंदन कुमार


सरकार के लाभकारी योजनाओं को हर लोग अपने हित में उपयोग करें ,सरकार हमेशा तत्पर है:डीएम कुंदन कुमार


पूर्णिया, 1 नवंबर (हि. स.)। आज बनमनखी प्रखंड के अभयराम चकला पंचायत के विनोबा ग्राम स्कूल मैदान में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने की।इस जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीण जनता जनप्रतिनिधि बुद्धिजीवी एवं समाजसेवी तथा महिलाओं द्वारा बढ़- चढ़कर भाग लिया गया।

कार्यक्रम में संबंधित जिला स्तरीय विभागीय पदाधिकारी द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई और जन संवाद में उपस्थित आम लोगों का सुझाव भी प्राप्त किया गया।मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी ने संबोधन के दौरान बताया गया कि इस जनसंवाद के द्वारा सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं से आम लोगो को परिचित कराना तथा उन योजनाओं के अनुकूल प्रेरणादायक उदाहरणों से अवगत कराना है।

उप विकास आयुक्त साहिला द्वारा बताया गया कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं यथा सड़क, मछली पालन, मखाना हेतु मनरेगा के तहत पोखर निर्माण, सशक्त जीवकोपार्जन ,पशु शेड, बकरी शेड आदि का निर्माण कर संबंधित विभागों से योजना का लाभ दिलाया गया है। जो लोग इस योजना से जुड़े नहीं हैं उन्हें भी लाभ देने हेतु कार्य किया जा रहा है।योग्य लाभुकों को आवास योजना के तहत उन्हें मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 120000 रुपए का लाभ दिया गया है।जिन लाभुकों के पास जमीन उपलब्ध नहीं रहने पर उन्हें मुख्यमंत्री ग्रामीण क्रय सहायता योजना से जमीन क्रय हेतु ₹60000 उपलब्ध है कराया गया है।

जिला पदाधिकारी ने अपनी संबोधन में कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम का उद्देश्य है कि राज्य सरकार के द्वारा जो लोक कल्याणकारी योजनाएं चल रही है उसको जन जन तक पहुंचाना है ताकि हर एक व्यक्ति उससे लाभान्वित हो सके और विचारो का आदान-प्रदान करें ताकि एक विकसित समाज के साथ एक विकासात्मक राज्य की जो परिकल्पना है उसे पूरा किया जा सके ।इसी उद्देश्य को लेकर आपके द्वार पर हम जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से आए हैं। इस

कार्यक्रम के माध्यम से हम आपसे फीडबैक लेकर उसे पर काम करेंगे ताकि हमारा समाज और ज्यादा विकसित हो पाए। उन्होंने कहा कि हम सब आपस में मिलकर यह संकल्प ले कि अगर हमारे इस पूर्णिया जिले के परिवार का एक भी व्यक्ति पीछे रह जाए तो हम सब उसका हाथ पकड़ कर उसे आगे बढ़ाएंगे तब जाकर हमारा जिला अपने विकास की ऊंचाइयों को छू पायेगा।उक्त कार्यक्रम में जिला स्तरीय तथा अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय सभी विभागी पदाधिकारी गण मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story