1100 वोल्ट के तार की चपेट मेें आने से जंगली बंदर की मौत
पश्चिम चंपारण(बगहा),17 दिसम्बर(हि.स.)। वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र में इन दिनों जंगली बंदरों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। इसी क्रम में रविवार की सुबह वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के टंकी बाजार के समीप दो निजी क्लिनिको के बीच 11000 वोल्ट के चपेट में आने से एक जंगली बंदर की मौत हो गई।
उल्लेखनीय है कि वाल्मीकिनगर-बगहा मुख्य पथ पर जंगल से सटे नंगा बिजली की तार गुजरी हुई है। जिस पर बंदरों के उछल-कूद के दौरान एक जंगली बंदर 11000 की विद्युत की तार के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना वाल्मीकि नगर स्थित वन कार्यालय को दी गई। वन विभाग ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए मौके पर वन कर्मियों की टीम घटना स्थल पर भेजा। वनकर्मियों ने मृत जंगली बंदर के शव को अपने कब्जे में लेकर अंतिम संस्कार कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार /अरविंद नाथ तिवारी/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।