110 बोरी धान लोड ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त, तस्कर गिरफ्तार
किशनगंज,05फरवरी(हि.स.)। स्वर्ण जीत शर्मा, कमान्डेंट,19वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल ठाकुरगंज के दिशा निर्देशन एवं गुप्त सूचना के आधार पर ए-समवाय धनटोला के विशेष नाका पार्टी के जवानों द्वारा तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 128 से लगभग 15 मीटर (भारत की ओर) एक ट्रैक्टर ट्रॉली में लगभग 110 बोरी धान के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जो इस एक ट्रैक्टर ट्रॉली को लगभग 110 बोरी धान के साथ भारत से नेपाल की तरफ अवैध रूप से ले जा रहा था।
पूछताछ के क्रम में तस्कर ने अपना नाम कुलदीप सिन्हा, पिता-अचंबत सिन्हा, निवासी ग्राम-धनटोला जिला–किशनगंज बताया। संदिग्ध मामला होने के कारण तस्कर को 110 बोरी धान व ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ कस्टम विभाग ठाकुरगंज को अग्रिम कार्रवाई हेतु सौंप दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।