11 दिन बाद भी घर नहीं पहुंचा मजदूर, परिजन को अनहोनी की आशंका

WhatsApp Channel Join Now
11 दिन बाद भी घर नहीं पहुंचा मजदूर, परिजन को अनहोनी की आशंका


भागलपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। मजदूरी कर घर लौट रहा युवक 11 दिन बाद भी घर नहीं पहुंचा है। परिजन किसी अनहोनी की आशंका से ग्रस्त हैं। परिजन का रो- रो कर बुरा हाल है। एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी।

बेंगलुरू से वापस लौट रहे उस युवक ने ट्रेन में बैठने के साथ ही बीवी को कहा कि, मैं घर आ रहा हूं लेकिन अब तक वह घर नहीं पहुंचा है। परिजन ने प्रशासन से बरामदगी के लिए गुहार लगायी है। लापता व्यक्ति सिद्धार्थ चौधरी (33) कहलगांव चौधरी टोला का रहने वाला है।

सिद्धार्थ के भाई सोनू चौधरी ने बताया कि सिद्धार्थ मजदूरी करने बेंगलुरू गया हुआ था। वापस लौटाने के लिए बेंगलुरू के ट्रेन में बैठा और मोबाइल उसका ऑफ बताया जा रहा है। 11 दिन से वह लापता हैं। वह प्रशासन, सरकार और रेलवे प्रशासन से अपने भाई की बरामदगी के लिए गुहार लगा रहे हैं। इसे लेकर उनके भाई ने पटना के दानापुर आरपीएफ थाना को इसकी जानकरी दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story