कटिहार के 11 बच्चों को मिलेगा बाल हृदय योजना के तहत निःशुल्क इलाज
कटिहार, 13 सितंबर (हि.स.)। बाल हृदय योजना के तहत 0 से 18 साल तक के बच्चों का हृदय रोग से संबंधित निःशुल्क इलाज कराया जा रहा है। इस योजना के तहत आरबीएसके टीम द्वारा रोगियों की पहचान की जाती है और जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा एम्बुलेंस के माध्यम से इंदिरा गाँधी हृदय रोग संस्थान पटना भेजा जाता है।
इंदिरा गाँधी हृदय रोग संस्थान पटना में स्क्रीनिंग/इको जाँच की जाती है और पॉजिटिव पाएँ जाने पर रोगियों को फ्लाइट से श्री सत्य साईं हृदय अस्पताल, अहमदाबाद भेजकर उनका निःशुल्क समुचित इलाज कराया जाता है।
इस योजना के तहत बच्चों के इलाज तथा परिजन के आने जाने के सभी खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाता है। वर्तमान में 14 सितंबर को इंदिरा गाँधी हृदय रोग संस्थान पटना में श्री सत्य साईं हृदय अस्पताल, अहमदाबाद के सहयोग से बाल हृदय रोगियों के निःशुल्क जाँच हेतु आठ शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
कटिहार जिलान्तर्गत कुल 11 बच्चों को चिन्हित किया गया है, जिनमें से 09 बच्चे एवं उनके परिजनों को एम्बुलेंस के माध्यम से भेजा जा रहा है और 02 बच्चे एवं उनके परिजन अपनी इच्छानुसार ट्रेन के माध्यम से जा रहे हैं।
पूर्व में कुल 71 बच्चों को जाँच हेतु राज्य भेजे गये हैं, जिनमें से अबतक 26 बच्चों का सफल ऑपरेशन हो चुका है और 10 बच्चे अनफिट पाये गये एवं 35 बच्चों इलाज प्रक्रियाधीन है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।