102 मास्टर ट्रेनरों के द्वारा 2387 मतदान कर्मियों को किया गया प्रशिक्षित

102 मास्टर ट्रेनरों के द्वारा 2387 मतदान कर्मियों को किया गया प्रशिक्षित
WhatsApp Channel Join Now
102 मास्टर ट्रेनरों के द्वारा 2387 मतदान कर्मियों को किया गया प्रशिक्षित


102 मास्टर ट्रेनरों के द्वारा 2387 मतदान कर्मियों को किया गया प्रशिक्षित






किशनगंज,02अप्रैल(हि.स.)। जिलाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देशानुसार लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में संलग्न मतदान कर्मियों को निर्वाचन कार्य से संबंधित प्रशिक्षण जिला अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर दिया गया।

इसमें गर्ल्स हाई स्कूल किशनगंज में 20 मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रजाइडिंग ऑफिसर के 510 मतदान कर्मी, इंटर हाई स्कूल किशनगंज में 28 मास्टर ट्रेनर के द्वारा पोलिंग ऑफिसर वन के 604 मतदान कर्मी, उत्क्रमित हाई स्कूल गाछपाड़ा में 20 मास्टर ट्रेनर के द्वारा पोलिंग ऑफिसर टू के 380 मतदान कर्मी, मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज में 16 मास्टर ट्रेनर के द्वारा पोलिंग ऑफिसर टू के 416 मतदान कर्मी एवं नेशनल हाई स्कूल किशनगंज में 18 मास्टर ट्रेनर के द्वारा पोलिंग ऑफिसर थ्री के 477 मतदान कर्मी में प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रकार 102 मास्टर ट्रेनरों के द्वारा 2387 मतदान कर्मियों को आज प्रशिक्षित किया गया।

42 मास्टर ट्रेनर को रिजर्व के तौर पर सुरक्षित रखा गया है। प्रशिक्षण स्थल का निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, योजना पदाधिकारी-सह-जिला सूचना पदाधिकारी, जिला भूमि सुधार उप समाहर्ता, के द्वारा किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story