1001 नए प्राथमिक सदस्य बनाने पर विनीत भगत सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
1001 नए प्राथमिक सदस्य बनाने पर विनीत भगत सम्मानित


भागलपुर, 12 सितम्बर (हि.स.)। भागलपुर के एक होटल में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान के अंतर्गत बिहार प्रदेश के मंत्री अनिल ठाकुर ने गुरुवार को जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष की छोटी टोली की बैठक कर जिले में अब तक की गई सदस्यता अभियान की समीक्षा कर पदाधिकारियों को सदस्यता की गति बढ़ाने के सुझाव दिए।

इस क्रम मे भाजपा आईटी सेल के सह संयोजक विनीत भगत के द्वारा नगर मे 1001 व्यक्तिगत सदस्यता करने पर अंगवस्त्र से स्वागत किया गया। सभी पदाधिकारियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। भाजपा प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर ने भाजपा का यह अभियान केवल सदस्य बनाने तो समिति नही हैं, इस अभियान के आधार पर संगठन की आगामी योजनाएं और कार्यों का निर्माण होगा। भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि सदस्यता अभियान में प्रत्येक व्यक्ति अपने लिए दैनिक, साप्ताहिक अथवा पाक्षिक लक्ष्य निर्धारित करें, उसकी समीक्षा करें और आवश्यक नवाचार कर, लक्ष्य प्राप्त करें। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष दिलीप निराला, अंजना प्रकाश, उमाशंकर, योगेश पांडेय, मनीष दास, राजेश टंडन, स्वेता सुमन, सुनीता गोस्वामी, जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी, रितेश घोष, प्रतिक आनंद, निरंजन चंद्रवंशी, आशीष सिंह, दानिश इकबाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story