10 स्वयं सेवक सेविकाओं का राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए चयन

10 स्वयं सेवक सेविकाओं का राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए चयन
WhatsApp Channel Join Now
10 स्वयं सेवक सेविकाओं का राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए चयन


भागलपुर, 27 नवंबर (हि.स.)। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर राहुल कुमार ने सोमवार को बताया कि तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर का चयन पश्चिम बंगाल के कल्याणी विश्वविद्यालय में 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक होने वाले राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए किया गया है।

इस शिविर में बिहार से सिर्फ एकमात्र विश्वविद्यालय प्रतिभाग कर रहा है। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय को यह अवसर दिए जाने के लिए कार्यक्रम समन्व्यक ने राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक का आभार प्रकट किया। चयनित सेवक सेविकाओं में अमित कुमार और अंशु कुमारी टीएनबी कॉलेज से, हरिओम कुमार और नीतिश कुमार मारवाड़ी कॉलेज से, प्रज्ञा भारती और प्रणव कुमार जीबी कॉलेज नवगछिया से, निधि कुमारी और समीक्षा रानी क्रमशः बी एन कॉलेज एवं सुंदरवती कॉलेज से, शमा परवीन टीएनबी लॉ कॉलेज से एवं अमनजीत कुमार पूरनमल बाजोरिया महाविद्यालय के स्वयंसेवक हैं।

इस चयन पर विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ-साथ सभी महाविद्यालय के प्राचार्य तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी ने प्रसन्नता प्रकट किया है और स्वयंसेवक सेविकाओं को बधाई देते हुए उन्हें एकता शिविर में बिहार की विरासत से शेष भारत को परिचित कराने के लिए प्रेरित किया है। इस टीम के साथ दलनायक के रूप में टीएनबी महाविद्यालय के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अजीत कुमार को भेजा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story