10 प्लस 2 स्कूल खोलने की पहल को लेकर सैयद हसन ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात
भागलपुर, 17 सितम्बर (हि.स.)। सैयद इनायत हुसैन वक्फ-159 के मुतवल्ली सह सज्जादानशीन शाह फखरे आलम हसन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर अल्पसंख्यकों के लिए भागलपुर जिले के गोराडीह प्रखंड में एक आवासीय उच्च माध्यमिक स्कूल खोलने की पहल करने की बात रक्खी।
मुख्यमंत्री को यह पेशकश बहुत अच्छी लगी और उन्होंने तुरंत इस पहल को आगे बढ़ाने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश भी दिए। सज्जादानशीन ने मुख्यमंत्री को एक प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनकी विकास कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा आगे भी उनसे इसी तरह विकासोन्मुख कार्य करते रहने का आग्रह किया। उन्होंने अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए किए गए अभी तक के मुख्यमंत्री के प्रयास को सराहा तथा आगे भी सज्जादानशीन ने नीतीश जी के विकास के कामों को देखते हुए अल्पसंख्यकों से अपील की है की नीतीश कुमार का साथ देकर बिहार को आगे ले जाने के क्रम में सहयोग देते रहे।
इस मौके पर वक्फ सैयद शाह इनायत हुसैन के मुतवल्ली शाह फखरे आलम हसन ने बताया की वक्फ 159 शाह मार्केट द्वारा संचालित मार्केट कॉम्प्लेक्स से तकरीबन दस हजार परिवार रोजगार से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा वक्फ 159 की जमीन पर तालिमी इदारा वजूद में लाया जाएगा, जिससे सीधे तौर पर अल्पसंख्यक नौजवान पीढ़ी को शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा लाभ मिलेगा। हम कामना करते हैं की यह प्रोजेक्ट सामुहिक प्रयास से जल्द से जल्द धरातल पर उतर जाए और हम जनाब उदय कांत मिश्रा जी के प्रति आभार प्रकट करते हैं कि वो सदा शिक्षा की रोशनी को फैलाने के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं। इस मुलाकात में सैयद शाद हुसैनी, मुहम्मद अहमद आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।