10 से 14 दिसम्बर तक नौनिहालों को डोर टू डोर जाकर पिलायी जाएगी पोलियो की खुराक
किशनगंज,09दिसंबर(हि.स.)। जिले में रविवार से आगामी 14 दिसंबर तक चलने वाला अनु-राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पोलियो अभियान शुरू होगा। जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। सिविल सर्जन डा. कौशल किशोर ने बताया कि भारत सहित विश्व स्वास्थ्य संगठन के दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र के 10 अन्य देशों को 27 मार्च 2014 को पोलियो मुक्त प्रमाणित किया गया था। देश में पोलियो का अंतिम मामला 13 जनवरी 2011 को पश्चिम बंगाल के हावड़ा में सामने आया था। वैश्विक स्तर पर, पोलियो का वायरस अफगानिस्तान और पाकिस्तान में स्थानिक है। हालांकि भारत पोलियो मुक्त प्रमाणित हो गया है लेकिन वायरस के वैश्विक उन्मूलन होने तक वाइल्ड पोलियो वायरस के बाहर से आने या टीका जनित पोलियो वायरस का जोखिम बना हुआ है। इसी वजह से विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के निर्देश पर पल्स पोलियो अभियान चलाने की सलाह दी गई है।
राज्य स्वास्थ्य समिति के दिशा निर्देश के आलोक में सभी प्रखंडों में पोलियो की दवा उपलब्ध करा दी गयी है। सभी एमओआईसी अपने स्तर से पूर्व में ही माइक्रोप्लान तैयार कर चुके हैं। साथ ही सभी टीकाकर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है। जिला स्तर पर डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में जिला टास्क फ़ोर्स की बैठक में दिए गये निर्देश के आलोक में सभी प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तर की बैठक भी की जा चुकी है। ताकि, इस पल्स पोलियो अभियान में एक भी लाभुक बच्चा न छूटे।
डीएम तुषार सिंगला ने कहा कि नौनिहालों की जिंदगी सुरक्षित व स्वस्थ बनाने के लिए जितना सरकार तत्पर है उतना ही जागरूक माता-पिता को भी होना चाहिए। कोई भी बच्चा अपंगता का शिकार न हो, इसे ले समय-समय पर अभियान चलाकर स्वास्थ्य विभाग पोलियो की दवा उनके घर तक पिलाने का कार्य कर रही है। अभियान को सफल बनाने में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। शहरी मलिन बस्ती, अल्पसेवित समुदाय, ईंट भट्टा, घुमंतु बंजारा इत्यादि को विशेष रूप से अभियान का लाभ देने का प्रयास किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।