जीविका द्वारा गठित 10 संकुल संघों का निबंधन संपन्न

WhatsApp Channel Join Now
जीविका द्वारा गठित 10 संकुल संघों का निबंधन संपन्न


कटिहार, 16 जनवरी (हि.स.)। जिला निबंधन कार्यालय कटिहार और जीविका कटिहार के संयुक्त प्रयास से जिले के 10 संकुल संघों का निबंधन सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। इनमें निदान जीविका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड कोढ़ा, सिमांचल जीविका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड आजमनगर, सम्मान जीविका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड फलका शामिल हैं।

निबंधन प्रमाण पत्र जिला निबंधन पदाधिकारी ब्रजेन्द्र कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका कटिहार इंद्रशेखर इंदु और प्रशिक्षण अधिकारी रूपेश कुमार तोमर ने संयुक्त रूप से संबंधित संकुल संघों के प्रतिनिधियों को सौंपे। ये संकुल संघ अब बिहार स्वावलंबी सहकारी समिति अधिनियम 1996 के तहत स्वावलंबी रूप से सरकार की योजनाओं और रोजगार संबंधी कार्यों को सुचारू रूप से करने में सक्षम हो गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

Share this story