राजभवन में आयोजित कार्यशाला में भाग लेने बीएनएमयू के 10 शिक्षक पटना रवाना

राजभवन में आयोजित कार्यशाला में भाग लेने बीएनएमयू के 10 शिक्षक पटना रवाना
WhatsApp Channel Join Now
राजभवन में आयोजित कार्यशाला में भाग लेने बीएनएमयू के 10 शिक्षक पटना रवाना


राजभवन में आयोजित कार्यशाला में भाग लेने बीएनएमयू के 10 शिक्षक पटना रवाना


सहरसा/मधेपुरा,10 दिसंबर (हि.स.)।राजभवन, पटना में सोमवार (11 दिसंबर, 2023) को आयोजित कार्यशाला में बीएनएमयू की भी भागीदारी रहेगी। इसमें यहां से कुलपति प्रो. राजनाथ यादव के नेतृत्व में दस शामिल होंगे। कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर ने बताया कि कार्यशाला का मुख्य विषय विकसित भारत एक द रेट ऑफ 2047 : वॉयस ऑफ यूथ है। इसमें सशक्त भारतीय, विकासशील एवं स्थायी अर्थव्यवस्था, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में नवाचार, गुड गवर्नेस एंड सिक्युरिटी तथा भारत एक विश्व विषयक पैनल डिस्कशन भी होना है।

उन्होंने बताया कि कार्यशाला का इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल मोड में करेंगे। इसमें बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर सहित सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति एवं 10-10 फैकल्टी मेंबर शामिल होंगे।कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर ने बताया कि कार्यशाला में भाग लेने के लिए बीएनएमयू के दस युवा प्राध्यापकों का चयन किया गया है। इनमें डॉ. सुधांशु शेखर (दर्शनशास्त्र), डॉ. शंकर कुमार मिश्र (मनोविज्ञान), डॉ. मोहित गुप्ता (रसायनशास्त्र), ले. गुड्डू कुमार (गणित), डॉ. शशांक कुमार मिश्र (राजनीति विज्ञान), डॉ. कविता कुमारी (समाजशास्त्र), डॉ. अमरेन्द्र कुमार (इतिहास), डॉ. पंचानंद मिश्र (वनस्पति विज्ञान), डॉ. प्रियंका (गृह विज्ञान) एवं डॉ. प्रफुल्ल कुमार (हिंदी) के नाम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागियों को समय से एक घंटे पहले राजभवन पहुंचने का निदेश दिया गया है। तदनुसार रविवार को सभी प्रतिभागी मधेपुरा से पटना के लिए रवाना हो गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story