10 सूत्री मांगों को लेकर अल्पसंख्यक अधिकार मंच का धरना प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now


भागलपुर, 13 मार्च (हि.स.)। विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को अल्पसंख्यक अधिकार मंच की ओर से समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इस धरना प्रदर्शन में शामिल सभी प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

उन्होंने केंद्र की सरकार को पूर्णरूपेण फेल बताया। अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर अल्पसंख्यक अधिकार मंच के सदस्यों ने समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया। इस दौरान अल्पसंख्यक अधिकार मंच के जिला संयोजक फैज अहमद ने बताया कि सरकार अल्पसंख्यकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उर्दू भाषा भाषी को उदासीन नजरों से देख रही है। सरकारी कार्यालयों में उर्दू जानकारों की बहाली नहीं हो रही है। अल्पसंख्यक समुदाय के समस्याओं के निदान के लिए आज एक दिवसीय धरना दिया गया है। अगर सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती है तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

Share this story