9 दिसम्बर को लगेगा राष्ट्रीय लोक अदालत

9 दिसम्बर को लगेगा राष्ट्रीय लोक अदालत
WhatsApp Channel Join Now
9 दिसम्बर को लगेगा राष्ट्रीय लोक अदालत


किशनगंज,05दिसंबर(हि.स.)। व्यवहार न्यायालय परिसर में 9 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आम लोग आपसी सुलह-समझौता से अपने वाद व विवादों का निपटारा करवा सकते हैं। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने को लेकर विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। इसे लेकर विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने सरपंचों के साथ बैठक भी आयोजित की थी।

राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक ऋण, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, न्यायालय में लंबित सुलहनीय वाद आदि मामलों का निपटारा आपसी समझौता से किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने को लेकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है।

राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है।राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल होकर लाभान्वित हों इसके लिए जिले के सभी थानाध्यक्ष के साथ बैठक भी आयोजित की गई थी। जिसमें सभी थानाध्यक्षों को थाना स्तर से भी प्रचार प्रसार का निर्देश दिया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story