09 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन

09 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
09 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन


किशनगंज,30नवंबर(हि.स.)। व्यवहार न्यायालय परिसर में आगामी नौ दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संदर्भ में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज द्वारा तैयारी जोर-शोर से चल रही है।

इसी कड़ी में गुरुवार को जिला के सभी थानाध्यक्षों के साथ मदन किशोर कौशिक, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कुमार गुंजन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम, राघवेन्द्र नारायण सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, एवं ओम शंकर, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज उपस्थित थे।

बैठक में अध्यक्ष ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार से विभिन्न थाना में भेजे गए नोटिस के शत-प्रतिशत तामिला का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया। अध्यक्ष ने थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा की राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु पक्षकारों को नोटिस का तामिला स-समय किया जाना अतिआवश्यक है। सचिव ने थानाध्यक्षों से राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार थाना स्तर से करने का निर्देश दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story