(अपडेट) सड़क हादसे में पिता और पुत्र की मौत, किताब खरीदने जा रहे थे बाजार

WhatsApp Channel Join Now


भागलपुर, 13 मार्च (हि.स.)। जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र के अमापुर गांव के समीप सोमवार को हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार पिता और पुत्र की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कहलगांव थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर हाईवा को जब्त कर लिया है। चालक मौके से फरार हो गया।

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने भागलपुर कहलगांव मुख्य मार्ग को जाम कर घंटो बवाल काटा। मृतक की पहचान खरीक थाना क्षेत्र के अठगामा निवासी रवि शंकर निराला और उनके 14 वर्षीय पुत्र शुभम शास्त्री के रूप में की गई है।

परिजन ने बताया कि पिता अपने पुत्र को हॉस्टल से लेकर किताब खरीदने बाजार जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार हाईवा ने उन्हें ठोकर मार दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय भागलपुर भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

Share this story