(अपडेट) नवादा में जहरीले फल खाने वाले 7 में से दो बच्चों की हालत गंभीर

(अपडेट) नवादा में जहरीले फल खाने वाले 7 में से दो बच्चों की हालत गंभीर
WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) नवादा में जहरीले फल खाने वाले 7 में से दो बच्चों की हालत गंभीर


नवादा 22 मार्च(हि. स.)।नवादा में जंगली फल खाने से बीमार 7 में से दो बच्चो की स्थिति गम्भीर बनी हुई है। चिकित्सकों ने शुक्रवार की शाम बीमार बच्चों के परिजनों को हायर सेंटर में ले जाकर इलाज कराने की सलाह दी है। दो बच्चे की हालत बिगड़ गयी है. सभी क़ो नवादा सदर अस्पताल में इलाज क़े लिए भर्ती कराया गया है। सभी का इलाज किया जा रहा है ,बहरहाल बच्चों की हालत खराब बतायी जा रही है. बता दें कि यह घटना जिले के मुफसिल थाने के गोनवां गांव में हुई है।

नवादा क़े शिवनगर गोनावां मोहल्ले में यह घटना हुई थी,जिसमें मुहल्ले क़े विकास कुमार,लक्षण कुमार 8 साल , रौशन कुमार 6 साल, प्रदीप कुमार , संदीप कुमार , आशिक कुमार 12 साल शामिल है .

अस्पताल में परिजनों ने बताया कि बच्चे खेलने के दौरान ही फल खा लिए थे ।जहरीले फल रेंगनी के कांटे का फल जैसा दिख रहा था ।बता दें कि गोनवां गाँव क़े समीप सरकारी आईटीआई के पास नर्सरी में सभी बच्चे खेल रहा था, उसी दौरान जंगली फल पर नजर पड़ा और पका हुआ देख सभी ने खा लिया. जंगली फल खाने के थोड़ी देर बाद एक -एक कर सभी बच्चे उल्टी करने लगे और धीरे-धीरे सभी बेहोश होने लगे. सभी क़े परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो जानकारी मिलते हीं सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया . जहां दो बच्चों की हालत ज्यादा खराब बताई जा रही है. पांच बच्चों के हालत स्थिर है ।फिलहाल डॉक्टरों के द्वारा सभी का इलाज किया जा रहा है.

इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि इस तरह के जहरीले फल खाने वालों की स्थिति किसी भी समय खराब हो सकती है। एक सप्ताह तक जीवन पर खतरा बने रहने की बात डॉक्टर ने कही है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story